अररिया, जून 26 -- अररिया, निज संवाददाता । बढ़ते,अपराध,भ्ष्र्टाचार, ब्यूरोक्रेसी, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया।राजद प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित धरना की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव की।जबकि संचालन राजद जिला महासचिव कमाले हक ने किया।धरना में जिले भर के राजद नेता शामिल हुए।जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बिहार के मुख्यमंत्री सिर्फ एक मखौटा बन कर रह गए है।राज्य में सत्ता का संचालन ब्यूरोक्रेट कर रहे हैं।उन्होंने कहा बिहार में हत्या,लूट,बलात्कार घूसखोरी, अफसरशाही चरम पर है।बगैर नजराना दिए किसी भी दफ्तर में कोई काम नहीं होता है।बेलगाम हो चुके अफसर खुलेआम घुस लेकर काम करते हैं।हर दि...