पटना, मई 12 -- बिहार में बौद्ध सर्किट को हाइवे और एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर काम चल रहा है। भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों को आधुनिक फोरलेन सड़कों से जोड़ा जा रहा है। इसका काम अंतिम चरण में है। राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़कों का काम पूरा होने से धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सम्राट चौधरी सोमवार को बोधगया पहुंचे और मंदिर में दर्शन-पूजन का बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बुद्ध की ज्ञानभूमि बिहार में बौद्ध सर्किट पर तेजी से काम चल रहा है। अरबों रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस सर्किट का उद्देश्य न केवल धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना है बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित करन...