गया, जून 14 -- मगध विश्वविद्यालय में 27 और 28 जून को बिहार में बौद्ध परिपथ, एक समग्र विकास विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। यह सेमिनार राज्य की बौद्ध धरोहरों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व पर्यटन महत्व पर केंद्रित होगा। साथ ही इसके सतत विकास में योगदान देने वाले आयामों पर गहन विमर्श किया जाएगा। समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही ने बताया कि यह आयोजन बिहार को सांस्कृतिक पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के विद्वान, पर्यटन विशेषज्ञ, नीति-निर्माता, शोधार्थी व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे। सेमिनार के विभिन्न सत्रों में बौद्ध प...