नगर संवाददाता, अगस्त 5 -- बिहार के शातिर साइबर ठग विदेश में बैठे लोगों को भी चूना लगा रहे हैं। ताजा मामला वैशाली जिले से आया है। हाजीपुर में साइबर थाने की पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों से डॉलर ऐंठने वाले पांच ठगों को पकड़ा है। इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी जंदाहा के लक्ष्मणपुर कद्दुटांड निवासी चुल्हाई सिंह के यहां छापेमारी के बाद की गई। आरोपियों के पास से पुलिस ने 5 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, 16 डेबिट कार्ड, 6 क्रेडिट कार्ड, 2 राउटर, 5 हेडफोन, 2 आधार कार्ड, 2 माउस, वोटर कार्ड आदि बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर ठगों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि वे अमेरिका में रहने वाले बुजुर्ग लोगों का डाटा गूगल समेत अन्य प्लेटफार्म और डार्क वेब से हासिल करते थे। फिर ई-मेल के जरिए उनके कंप्यूटर में वायरस या बग भेज देते थे। गैंग का स...