हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 26 -- राज्य के 16 ग्रिड उपकेंद्रों में बैट्री इनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाई जा रही हैं। इसकी क्षमता 500 मेगावाट आवर होगी। इसका भंडारण होने पर कंपनी जरूरत के अनुसार इसकी आपूर्ति कर सकेगी। कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह प्रणाली बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, स्थिरता और विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के लिए है। इस प्रणाली के तहत अधिशेष बिजली को संग्रहित किया जाएगा और मांग के समय उसे ग्रिड में वापस भेजा जा सकेगा। इससे विशेषकर सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों का अधिकतम उपयोग हो सकेगा और पावर कट की समस्या में भी काफी कमी आएगी। इस परियोजना के तहत कुल 125 मेगावाट क्षमता वाली बैट्री इनर्जी स्टोरेज सिस्टम लगाए जाएंगे, जिनकी कुल ऊर्जा भंडारण क्षमता 500 मेगावाट ऑवर होगी। यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर लगवाने पर सस्ती बिजली,...