हिन्दु्स्तान संवाददाता, नवम्बर 25 -- भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित बैंक के समीप सोमवार की दोपहर पूर्व के विवाद में बदमाशों ने एक जदयू नेत्री पर चाकू से वार कर दिया। कमर के पास चाकू लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी जदयू नेत्री कुल्हड़िया गांव निवासी सकल महतो की 35 वर्षीया पुत्री सोनम पटेल उर्फ लीलावती हैं।‌ वह जदयू की कोईलवर प्रखंड की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की सदस्य भी बताई जा रही हैं। घटना के बाद गांव में सनसनी मच गई है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन छानबीन में जुट गये हैं। घटना के संबंध में जदयू नेत्री की बेटी खुशी कुमारी ने बताया कि...