गया जी, सितम्बर 3 -- बिहार में खौफनाक वारदात हुई है। यहां एक बेटी ने हथौड़े से हमला कर अपने पिता की जान ले ली है। गया जी के बोधगया में विक्षिप्त बेटी ने हथौड़े से गर्दन पर हमला कर पिता को मार डाला। इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि रात में जब पिता घर में सो रहे थे तब उसी वक्त बेटी ने अपने बाप की हत्या कर डाली। वारदात बोधगया थाना क्षेत्र के मनकोसी गांव की है। बताया जा रहा है कि रात में खाना खाकर पिता समेत परिवार के अन्य लोग जब सोए हुए थे। इसी बीच बेटी ने बाप की हत्या कर दी। मृतक की पहचान मनकोसी गांव निवासी करीब 70 वर्षीय कपिल मिस्त्री के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से हत्या के आरोपी उसकी 30 वर्षीय बेटी कंचन कुमारी को पकड़ लिया है। मामले की सूचना मिलते ही बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया।...