पटना, मार्च 24 -- भाजपा ने बिहार में अपने हिस्से की सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा रविवार की रात कर दी। सूची में चार नए चेहरे हैं। पार्टी ने बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बदले पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। मुजफ्फरपुर से अजय निषाद के बदले राजभूषण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। सासाराम से छेदी पासवान के बदले शिवेश राम तो नवादा से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि उम्मीदवारों में किसी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। मौजूदा सांसदों में शिवहर से रमा देवी पार्टी की इकलौता महिला सांसद थीं। शिवहर सीट जदयू के कोटे में जाने के कारण रमा देवी पहले ही बेटिकट हो चुकी हैं।   पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार पश्चिम चम्पारण से डॉ स...