पटना, अक्टूबर 28 -- बिहार में छठ महापर्व की समाप्ति के बाद चुनाव प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 29 अक्टूबर (बुधवार) को ताबड़तोड़ तीन रैलियां करेंगे। दरभंगा में वे अलीनगर विधानसभा जबकि समस्तीपुर में रोसड़ा विधानसभा और बेगूसराय में भगवानपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दरभंगा के हायघाट, बाढ़ और छपरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। एनडीए के समर्थन में बीजेपी का चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इससे पहले 24 अक्टूबर को भी पीएम मोदी के साथ शाह ने सीवान और मुंगेर में जनसभा की थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 अक्तूबर से लेकर 7 नवम्बर तक के कार्यक्रम तय किये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच महीने बाद फिर पटना में दो नवंबर को रोड शो करेंगे। पीएम का यह रोड शो...