निज संवाददाता, जुलाई 31 -- बिहार में रेलवे स्टेशन के नजदीक एक महिला नग्न हालत में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि एक से ज्यादा लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया है। भोजपुर जिले के बिहिया रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मंदिर के समीप झाड़ी से बुधवार की देर शाम नग्न अवस्था में एक युवती को बरामद किया गया है। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। उसके साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। इधर इस बात की सूचना मिलने पर बिहिया थाने की डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला को अपने साथ लेकर गई। मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है, जिसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें- पटना के होटल में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, चाइल्ड पोर्नोग्राफी का होगा केस यह भी पढ़ें- पटना पुलिस लाइन में...