बिहारशरीफ, जनवरी 29 -- मंत्री ने वियावानी गांव में किया योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन फोटो: मंत्री-बिहारशरीफ के वियावानी गांव में बुधवार को योजना का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के वियावानी गांव में बुधवार को मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। मिट्टी भराई व पेवर ब्लॉक बिछाने के काम का शिलान्यास व मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बिहार में बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज शहरों से अधिक सुविधा गांवों में मिल रही है। गांव को स्मार्ट बनाया जा रहा है। बिहार में हुए विकास कार्यों का डंका पूरे देश में बज रहा है। विकास के क्षेत्र में बिहार अग...