पटना, फरवरी 13 -- बिजली चोरी के खिलाफ बुधवार को छापेमारी करने गई विभाग की टीम को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसमें सहायक अभियंता राजेश कुमार, कनीय अभियंता संजीत कुमार और मो. रसूल घायल हो गए। घटना मसौढ़ी की बेर्रा पंचायत के बदरीबिगहा स्थित बोधीबिगहा टोला की है। इस मामले में सहायक अभियंता ने मसौढ़ी थाने में सात नामजद और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बिजली चोरी के खिलाफ सहायक अभियंता के नेतृत्व में टीम बोधीबिगहा टोला में छापेमारी करने गई थी। टीम ने छापेमारी के दौरान तार और अन्य सामान की जब्त कर रही थी। तभी आरोपियों और समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया। जिनमें सहायक, कनीय अभियंता और एक कर्मी का सिर फट गया। छापेमारी करने गई टीम ने भाग जान बचाई। यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी सेतु पर जाम के खिलाफ पटना HC में याचिका, DM-SP भी प्रतिवादी...