पटना, दिसम्बर 10 -- बिहार में अब बालू और भू-माफियाओं की खैर नहीं है। बालू और भू माफियाओं के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का अभियान और तेज होगा। गृह मंत्री के निर्देश पर ईओयू में डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में एक विशेष कार्य दल का गठन किया गया है, जो ऐसे अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। इस टीम में ईओयू के एसपी राजेश कुमार सहित चार डीएसपी और पांच पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है। ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान के मुताबिक यह विशेष टीम राज्यस्तर पर बालू और भूमि माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलायेगा। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कहा था कि बिहार में बालू, पत्थर, मिट्टी समेत अन्य खनिजों का अवैध खनन बर्दाश्त नह...