लखनऊ, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों ने बसपा के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद भी बिहार में पार्टी के लिए जमीन तैयार नहीं कर पाए। बसपा की झोली में सिर्फ रामगढ़ सीट आई है। वह भी मात्र 30 वोटों के मामूली अंतर से जीत पाई है। हालांकि एक सीट पर बसपा दूसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई। 2020 की बात करें तो पिछले प्रदर्शन से इस बार कोई सुधार नहीं हुआ है। बिहार परिणाम बता रहे हैं कि बसपा को यूपी में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। बसपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार 192 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए और मात्र एक सीट जीत पाई। बिहार में उसे कुल 813553 वोट मिले और मत प्रतिशत 1.62 रहा। वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा 80 सीटों पर लड़ी थी और एक सीट जीती थी। उस समय 628961 वोट मिले थे और 1.49 प्रत...