भभुआ, मई 16 -- बसपा की भभुआ विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक में सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय समन्वयक, सांसद ने चुनाव के दिए टिप्स भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बसपा ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का बिगुल फूंक दिया है। केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि भले ही चुनाव में अभी समय है, लेकिन बीएसपी संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय हो चुकी है और पूरे प्रदेश में संगठन समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बिहार अब परिवर्तन की ओर बढ़ चला है। बसपा अब मात्र विकल्प नहीं, बल्कि सत्ता का स्थायी विकल्प बनने जा रही है। चुनाव में बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी। वह भभुआ के लिच्छवी भवन ने आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पीताम्बर कुमार व संचालन जिलाध्यक्...