हापुड़, नवम्बर 8 -- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। एनडीए सरकार ने पिछले 20 वर्षों के लिए बिहार के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरा प्रयास रहेगा कि पात्र मतदाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हों और अपात्र नामों को सूची से बाहर किया जाए। भाजपा कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी यहां पिलखुवा में गांधी रोड पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री लज्जारानी गर्ग के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने लज्जा रानी गर्ग के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उनके लंबे राजनीतिक योगदान की सराहना करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अपने प्रत्येक कार्यकर्ता ...