औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- गोह के गौतम बुद्ध नगर भवन में शनिवार को आयोजित सम्मान सह संवाद समारोह में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने नीतीश सरकार पर हमला बोला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजाराम ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिलेगी और राज्य में सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में भाजपा और जदयू के खिलाफ लहर है तथा जनता बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और नीतीश जनता को असली मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब उनके दिन लद चुके हैं। राजद प्रदेश प्रवक्ता सारिका पासवान और गोह विधायक भीम कुमार सिंह ने भी सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार महिलाओं के सम्मान की बात करती है, लेकिन व्यवहार में महिलाओं को अपमानित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ती। उन...