मोतिहारी, नवम्बर 6 -- मोतिहारी,निप्र। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाने जा रही है। इसमें जो चार जिले शामिल होंगे उसमें पूर्वी चंपारण जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादियों ने आगे हिमाकत की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। वह गोला भी बिहार में बनेगा। केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह गुरुवार को मोतिहारी के जिला स्कूल में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 100 करोड़ की लागत से सोमेश्वर नाथ मंदिर का होगा विकास: गृहमंत्री ने कहा कि मोतिहारी में नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। वहीं, 100 करोड़ की लागत से अरेराज के प्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ मंदिर का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोतिहारी में 156 करोड़ से चार सिवरेज ट्रिटमेंट प...