मधुबनी, नवम्बर 8 -- अंधराठाढ़ी। बिगत दो दशकों से चली आ रही मौजूदा सरकार गरीब, नौजवान, किसान, महिला सहित सभी लोगों और वर्गों को लगातार छलती आरही है। बिहार के लोग और मतदाता मौजूदा छलिया सरकार को मार्फ़त अपने वोट इस वार निश्चित रूप से बदलने जा रहीं है। यह कहना था समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश प्रसाद यादव का। वे शनिवार को अंधराठाढ़ी प्रखण्ड मुख्यालय बाजार स्थित महन्थ राजेश्वर गिरि जमा दो विद्यालय मैदान मे महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार प्रो विष्णुदेव राम उर्फ़ मोची के समर्थन मे आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री यादव ने कहा कि सभा में उपस्थित भीड़ से यह साफ संकेत दे रहा है कि विहार मे बदलाव निश्चित है। बिहार की 20 साल एवं केन्द्र की 11 साल की सरकार ने बिहार के नौजवान को पलायन करने पर म...