पटना, नवम्बर 11 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने दावा किया है कि बिहार में बदलाव के लिए एकतरफा मतदान हुआ है। दूसरे चरण के मतदान में प्रशासनिक दुरुपयोग और एनडीए समर्थकों की अराजकता के बावजूद इंडिया गठबंधन के पक्ष में पहले चरण से भी ज्यादा समर्थन मिला है। पूरे बिहार में 77 वाली लहर चल रही है। मंगलवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे चरण में मतदाताओं को बूथ पर जाने से रोका गया। अकारण मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को धमकियां दी गईं। दलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक बहुल बूथों पर मतदान प्रक्रिया को जान-बूझकर धीमा किया गया। संभावित हार को देखते हुए अनेक स्थानों पर एनडीए समर्थकों ने मनमानी की। मतदाताओं को डरा-धमका कर उन्हें मतदान केन्द्रों पर जाने से रोक रहे थे। हद तो यह हो गई कि गयाजी जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्य...