सीवान, सितम्बर 6 -- मैरवा, एक संवाददाता। भाकपा माले का विधानसभा स्तरीय कैंडर कन्वेंशन में कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव बिहार में बदलाव का चुनाव है। बिहार की जनता बदलाव चाह रही है। दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार में चल रहे एसआइआर को लेकर कहा कि चुनाव आयोग के माध्यम से बिहार में मतदाता सूची से लगभग बीस फीसदी लोगों के नाम हटाने की साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा कि जीवित लोगों को मृत घोषित करने के साथ प्रवासी मजदूरों को बाहरी करार देकर सूची से बाहर किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम भी काट दिए गए। बिहार में चुनाव से पहले लोकतंत्र की हत्या का प्रयास हो रहा है। बिहार की जनता इस चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी। दीपांकर ने कहा कि हम जहां भी पहुंच रहे है वहां के ल...