छपरा, अप्रैल 25 -- छपरा, एक संवाददाता। जन सुराज जिला कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष बच्चा राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से 27 अप्रैल को मांझी प्रखंड की अनवल पंचायत में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के आगमन की तैयारियों के अलावा 28 अप्रैल से 7 मई में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, 8-10 मई के बीच में सरकार की विफलता पर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन और 11 मई से जन हस्ताक्षर अभियान चलाने को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित जन सुराज के वरिष्ठ प्रदेश नेता वाईवी गिरि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदलाव के लिए जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी उर्मिला सिंह, जिला महासचिव श्रवण महतो, जिला सचिव डॉ पार्थ सारथी गौतम,मुख्य प्रवक्ता कु...