गया, जून 15 -- डोभी स्थित जयराम गिरी हाई स्कूल परिसर में रविवार को भाकपा-माले के डोभी, शेरघाटी, आमस का संयुक्त छठा सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन की शुरुआत पार्टी के वरिष्ठ नेता बालेश्वर मांझी ने झंडोत्तोलन कर किया। इस दौरान पुलवामा में आतंकी हमला, रेल और विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि बिहार में बदलाव की हवा बह रही है। केंद्र की भाजपा सरकार विगत चुनावों में अपने ही किए वादे को जुमला बताकर पल्ला झाड़ लिया। बिहार में डबल इंजन की सरकार भी मोदी की तरह जुमलेबाज है। बिहार में हत्या, बलात्कार, लूट बढ़ी है और अपराधी बेलगाम हैं। अमृतसर-कोलकोता कॉरिडोर, भारत माला समेत अन्य रोड-रेल परियोजना के नाम पर कई कुर्सी से बसे गरीबों और किसानों की रैयती जमीन तक का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है और भू...