गया, जून 22 -- बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारे के साथ भाकपा माले द्वारा निकाली गई बदलो बिहार यात्रा शनिवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र पहुंची। बेल्हाडी में यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। इस क्रम में रविवार की सुबह बेलागंज अस्पताल के पास भी नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ। सभा को संबोधित करते हुए काराकाट से माले सांसद राजाराम सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह अब राज्य संभालने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज बिहार भाजपा-जदयू सरकार की नाकामियों से त्रस्त है। बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती जैसे बुनियादी मुद्दों पर सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पर्दे के पीछे से सत्ता चला रही है और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी बुलडोजर राज थोपना चाहती है। सभा में अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले...