पटना, जुलाई 13 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। पटना में एक वकील को गोली मार दी गई। वैशाली में लड़की की हत्या और परसा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर तेजस्वी ने आरोप लगाया कि यह सरकार लाचार है। हकीकत है कि बिहार में ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार हो रही है। राजधानी में भाजपा के ही एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि सरकार में भाजपा के दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं। बिहार में इतनी हत्याएं हो रही है कि उसे गिनना मुश्किल है। ऐसा लग रहा है मानो बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े-मकोड़े से भी सस्ता हो गया है। सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या कर दी गई। पटना में दुकानदार, नालंदा में नर्स, खगड़िया में युवक और गया-नालंदा में दो-दो ल...