पटना, मई 27 -- राजधानी पटना में सरेआम फायरिंग की घटनाओं और राज्य में बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्ष भी लगातार राज्य की कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरता आ रहा है। लेकिन मंगलवार को जब बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी विनय कुमार मीडिया से मुखातिब हुए तो उनका दार्शनिक अंदाज नजर आया है। उन्होने पटना फायरिंग मामले के लिए युवा वर्ग में अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति को जिम्मेदार ठहराया है, और कहा कि युवाओं को सुधारने में समाज और परिवार की भूमिका अहम है। इसके अलावा डीजीपी ने बक्सर में हुए ट्रिपल मर्डर की घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि घटना को लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू ) की पूरी टीम को वहां भेजा गया है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा के मामले को देखते हुए उस भूमि को कब्जे से मुक्त करने की कार्रवाई हो रही है। अपराध की एक-एक...