बेगुसराय, जुलाई 7 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार में बढ़ते अपराध और गोपाल खेमका के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी जिला इकाई द्वारा समाहरणालय के हड़ताली चौक पर प्रतिरोध मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया। इस मार्च का नेतृत्व जिला सचिव किशोरी प्रसाद सिंह एवं पूर्व पार्षद डॉ. जितेन्द्र राय ने किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व संगठन सचिव अभिषेक जायसवाल ने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से महाजंगलराज कायम हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज संवेदनहीन और अचेत स्थिति में हैं। राज्य में शासन प्रशासन का संचालन अब भ्रष्ट अधिकारियों और आपराधिक नेताओं के गठजोड़ के हाथ में चला गया है, जिसका परिणाम है कि हत्या, लूट, अपहरण जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। पूर्व जिला प्रभारी शिवदयाल एवं कोषाध्यक्ष अभिनव कुमार ने नीतीश कुमार स...