नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- बिहार में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। छपरा जिले में हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी बाजार के पास मंगलवार की देर रात स्कॉर्पियो की टायर फटने से गाड़ी पलट गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो के नीचे दब कर दो लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे में छह लोग जख्मी भी हो गए हैं। छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गाड़ी पलटने के दौरान घटनास्थल पर एक ही व्यक्ति की मौत हुई थी। सात लोग जख्मी थे। लेकिन छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हादसे में घायल एक और शख्स ने ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...