खजौली, जुलाई 4 -- बिहार के दरभंगा में उस समय ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया जब इंजन को चलाने वाली हाई टेंशन तार (करीब 25 हजार वोल्ट) ट्रेन पर गिर गया। जयनगर-दरभंगा रेलखंड स्थित खजौली रेलवे स्टेशन से दक्षिण आउटर सिंगल के समीप शुक्रवार की सुबह की घटना है। बिजली का स्टे और इंसुलेटर टूट गया। इस वजह से हाई वोल्टेज तार झूलकर जानकी एक्सप्रेस के इंजन पर गिर गया। इस वजह से जयनगर-मधुबनी रेलखंड पर करीब 3 घंटा 40 मिनट तक रेल का आवागमन बाधित रहा। घटना पांच बजे सुबह की है। जानकारी के मुताबिक खजौली रेलवे स्टेशन से दक्षिण आउटर सिंगनल के समीप दो कौए की आपसी लाड़ाई में रेलवे के बिजली तार में शॉट सर्किट हो गया। इससे बिजली का स्टे एवं ब्राइकेट इंसुलेटर टूटकर नीचे गिर गया। जब ओवर हेड बिजली का ब्राईकेट इंसुलेटर टूटकर गिरा उसी दौरान खजौली रेलवे स्टेश...