मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- बिहार के पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की डूबकर मौत गई। दुर्घटना में दो लोग अभी भी लापता हैं। नाव पर 15 लोग सवार थे जिनमें से 9 को बचा लिया गया। घटना लखौरा थाना क्षेत्र के सरेह में शनिवार देर शाम हुई। एक की मौत कल ही हो गई थी। जबकि दोनों लापता लोगों का शव रविवार सुबह बरामद कर लिया गया। विदित हो कि लखौरा के सरेह में शनिवार देर शाम नाव पलट गयी थी। नाव हादसे में कैलाश सहनी की मौत हो गई थी, वहीं मुकेश कुमार(25) व बाबूलाल सहनी(45) लापता थे। दोनों का शव सुबह एनडीआरएफ ने बरामद कर लिया। एनडीआरएफ की टीम सुबह से उनकी तलाश में जुटी थी। नाव पर कुल 14 लोग थे सवार, जिसमें बाकी को बचा लिया गया। नाव से सभी बांध पर घूमने गए थे। लौटने के दौरान देर शाम नाव पलट गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर...