नई दिल्ली, मार्च 2 -- Bihar Budget 2025: बिहार में सोमवार को बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी नीतीश कुमार की मौजूदा सरकार का अंतिम बजट पेश करने जा रहे हैं। इसे लेकर एक तरफ सरकार तैयारी मे जुटी है तो विपक्ष की ओर से सियासत की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली समेत कई मांगें सरकार के सामने रख दी है। जदयू ने तेजस्वी पर पलटवार किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी की प्री-बजट डिमांड पर पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी को लपेटे में ले लिया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्ष 2005 में बिहार का बजट महज 23 हजार करोड़ रुपये का था, किन्तु आज वही बजट का आकार करीब तीन लाख करोड़ रुपये का हो च...