एक संवाददाता, दिसम्बर 4 -- बिहार के बेगूसराय में बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर वार्ड-छह में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हुई जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस सह डीएसपी साक्षी कुमारी, थानाध्यक्ष विकास कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया। साथ ही मामले के संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ भी की। मृतक की पहचान नूरजमापुर गांव निवासी नाथो यादव के 25 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रणवीर कुमार व उसके पड़ोसी नरेश यादव के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। विवाद धीरे-धीरे बढ़ते हुए बड़ों के बीच मारप...