हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 26 -- पश्चिम चंपारण जिले में बैरिया के बलुआ रमपुरवा मलाही टोला वार्ड संख्या- 6 में बदमाशों ने मारपीट कर सब्जी बिक्रेता हजारी साह (45) की हत्या कर दी। वहीं हजारी को बचाने पहुंचे उनके भतीजे आयुष कुमार को हाथ में चाकू मार जख्मी कर दिया। घटना मंगलवार की रात नौ बजे की है। परिजनों का आरोप है कि पूर्व में हुई मारपीट की घटना के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि हजारी साह की हत्या में शामिल एक आरोपी को बैरिया पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया हैं। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। एसएसपी ने यह भी कहा कि पूर्व में दर्ज एफआईआर में लापरवाही बरतने के परिजनों द्वारा लगाए गए...