हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 30 -- बिहार की बंद चीनी मिलों को चलाने की कवायद फिर शुरू हुई है। गन्ना उद्योग विभाग ने सकरी और रैयाम चीनी मिल की संपत्तियों का पूनर्मूल्यांकन कराने का फैसला लिया है। इसके लिए जल्द ही सर्वे शुरू होगा। गन्ना उद्योग विभाग ने एसबीआई कैप्स, कोलकाता के जरिए पुनर्मूल्यांकन का निर्णय लिया है। इस संबंध में ईखायुक्त अनिल कुमार झा ने आदेश जारी किया है। इसका मकसद यहां गन्ना आधारित उद्योग स्थापित करना है। इन दोनों मिल परिसर में फिर से चीनी मिल और इथेनॉल प्लांट लगाने की उम्मीद बढ़ गई है। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से पहले इस संबंध में कोई फैसला लेने की उम्मीद है। इन दोनों मिलों के चालू होने का फायदा क्षेत्र के हजारों किसानों को होगा। बता दें कि इससे पहले भी वर्ष 2006 में एसबीआई कैप्स ने राज्य की 15 मिलों के पुनर्मूल्या...