हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 8 -- बिहार में जल्द बंद पड़ीं चीनी मिलों के दिन बदलने वाले हैं। सोमवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गन्ना उद्योग विभाग से राज्य में बंद पड़ी चीनी मिलों और नयी मिलों को खोले जाने को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सीएस की अध्यक्षता में नए चीनी मिलों की स्थापना एवं पुराने बंद पड़े चीनी मिलों के पुनरुद्धार के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बिहार में वर्तमान में कार्यरत और बंद पड़ी सभी चीनी मिलों की अद्यतन स्थिति और संबंधित जानकारी समिति के समक्ष रखी। इसके बाद मुख्य सचिव ने कहा कि अगली बैठक होने से पहले विभाग द्वारा बंद पड़ी मिलों और नई खुलने वाली मिलों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों का गहनता से अध्य...