नई दिल्ली, जून 29 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की सुबह एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। मुजफ्फरपुर शहर के चांदनी चौक ओवर ब्रिज की है। कार पर सवार तीन लोग मुश्किल से बाहर निकाल पाए। देखते ही देखते कार धू-धू कर कर जलने लगी। ओवरब्रिज पर दोनों ओर ट्रैफिक रुक गई। गैस सिलिंडर फटने के डर से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने ब्रम्हपुरा पुलिस और फायर स्टेशन और सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफ़िक को रोक दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तबतक कार पूरी तरह जल चुकी थी। ब्रम्हपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि कार की आग बुझा ली गई है। कार सवार का बयान लिया जायेगा। जिससे स्पष्ट होगा कि गाड़ी में आग कैसे लगी। थानेदार ने बताया कि बैटरी की शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव से कार में आग लगने की आशंका जताई ज...