प्रधान संवाददाता, दिसम्बर 28 -- फेरी लगाकर सामान बेचने वाले एक अंधेड़ को पकड़कर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की में जमकर पिटाई कर दी गई। उसे बांग्लादेशी बताकर कुछ युवकों ने मारपीट की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि 'लाइव हिन्दुस्तान' नहीं करता है। जिले के तुर्की थाने में इस वायरल वीडियो के एक आधार पर एक सनहा दर्ज किया गया है। तुर्की थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई है। वायरल वीडियो वैशाली जिले के गोरौल थाना इलाके के एक गांव का है। सनहा दर्ज करते हुए इसकी सूचना गोरौल थानेदार को दे दी गई है। मामले का सत्यापन करते हुए अब गोरौल थाना स्तर से कार्रवाई होगी। यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के 3 डिब्बे नदी में गिरे और कई बेपटरी वायरल वीडियो में दिख रहा है ...