बांका, दिसम्बर 12 -- बिहार में फिल्म सिटी की सपना जल्द साकार होगा। बांका जिले में महत्वाकांक्षी ग्रीन बिहार फिल्म सिटी परियोजना को लेकर कटोरिया प्रखंड में प्रस्तावित स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव प्रणव कुमार, जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीतू चंद्रा, कलाकार टुनटुन शर्मा, गौरव द्विवेदी और राहुल नेहरा भी संभावनाओं को परखने के उद्देश्य से उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सचिव और कलाकारों की टीम ने फिल्म सिटी के लिए चयनित क्षेत्र का भौगोलिक स्वरूप, प्राकृतिक परिवेश, सड़क मार्ग की उपलब्धता और भविष्य में बनने वाली संरचनाओं की संभावना का बारीकी से अध्ययन किया। कटोरिया का शांत वातावरण, हरियाली से आच्छादित पहाड़, जल स्रोत...