पटना, मार्च 15 -- होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत, प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात! सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके इस शुभकामना संदेश के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। फिर से बिहार में खेला होने की चर्चा तेज हो गई है। लालू की इस पोस्ट ने बाद से बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है। लालू के इस संदेश को सियासी ऑफर के तौर पर देखा जा रहा है। राजद चीफ लालू यादव ने होली पर शुभकामनाएं संदेश देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत। प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात! सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं! जिसे महागठबंधन में नीतीश कुमार की जेडीयू के शा...