दरभंगा, नवम्बर 12 -- दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे तथा आखिरी चरण के मतदान की समाप्ति के बाद बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बननी तय है। विभिन्न मीडिया चैनलों का एक्जिट पोल इसका ज्वलंत उदाहरण हैं। ये बातें मंगलवार को दरभंगा सांसद तथा लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। बिहार में आखिरी चरण के मतदान की समाप्ति के बाद वोट प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी तथा एक्जिट पोल को एनडीए सरकार की वापसी का संकेत बताते हुए उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिस तरह से मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया वह बिहार की डबल इंजन सरकार की वापसी पर मुहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...