बांका, अगस्त 6 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के तारडीह गांव में मंगलवार की शाम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने स्व वृजमोहन सुंदरी देवी ठाकुरबाड़ी की आधारशिला रखी। ग्रामीण वेदांशु शेखर ललन ने कहा कि उन्होंने अपने पूर्वजों के नाम पर ठाकुरबाड़ी बनाने का संकल्प लिया था। सनातन धर्म के ध्वजवाहक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसकी आधारशिला रखने की सहमति दी। पवित्र सावन माह के एकादशी तिथि को इसका शिलान्यास किया गया। पूर्व मंत्री के साथ लखनलाल पाठक एवं श्री ललन ने ठाकुरबाड़ी की आधारशिला रखी। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि एनडीए द्वारा दिया गया नारा पच्चीस से तीस, फिर से नीतीश सफल रहेगा तथा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र...