गिरडीह, नवम्बर 14 -- जमुआ। बिहार विस चुनाव परिणाम के पूर्व चकाई विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह झारखंड के गिरिडीह जिले के खरगडीहा स्थित लंगटा बाबा समाधि स्थल पहुंचे। उन्होंने समाधि पर चादरपोशी की और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान युवा उद्योगपति सूरज गुप्ता ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और जीत की अग्रिम बधाई दी। सुमित सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों से भी मुलाकात की और मंदिर परिसर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन की जीत की संभावना को सिरे से नकारते हुए कहा कि बढ़े हुए मतदान प्रतिशत ने सुशासन के पक्ष में माहौल बनाया है। पूजा कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे और सुमित सिंह के साथ बाबा दरबार में शामिल हुए। ...