गया, मई 31 -- बिहार में फिर से एकबार बनेगी नीतीश सरकारः कुमार गौरव गया जी, प्रधान संवाददाता बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। शनिवार को जदयू जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कहा कि बिहार में विकास की रफ्तार तेज है। जनता पूरी तरह से आशान्वित है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई चाहे जितनी भी राजनीति कर ले, इसका कहीं कोई असर नहीं पड़ेगा। बल्कि बिहार की जनता इस बात को जान चुकी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो सरकार काम कर रही है वो सिर्फ विकास की बात करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...