दरभंगा, सितम्बर 21 -- गौड़ाबौराम। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ताओं की ताकत की बदौलत बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। मंत्री श्री पांडे शनिवार को गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के कोठराम में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास के लिए काम किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व सुरक्षा के क्षेत्रों में काफी काम हुए हैं। नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने भी बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि उनके विभाग का सारा काम ऑनलाइन हो गया है जो पारदर्शिता का प्रतीक है। सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने विरोधी दलों के इस दुष्प्रचार को चुनौती दी कि वे बताएं कि किसके वोट की चोरी हुई है। मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव ने कहा कि...