हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 8 -- बिहार से एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां का है। महिला वकील सोनी कुमार से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे भीड़ ने हमला बोल दिया। मझौली गांव में लाठी-डंडों से लैस लोगों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिसकर्मी किसी तरह 3 किलोमीटर तक रिवर्स गियर में गाड़ी बैक कर अपनी जान बचाकर वहां से भागे। हमले में एक एएसआई समेत 4 लोग घायल हो गए। इस दौरान सैप जवान की राइफल भी छीनने की कोशिश की गई। छीनाझपटी में राइफल का अपर गार्ड टूट गया और भीड़ के हाथ ही रह गया। किसी तरह सैप जवान और पुलिसकर्मी पुलिस वैन में चढ़कर बैक गियर करके भागे। अपर थानाध्यक्ष लुटावन राम, एसआई प्रीतेश गिरी और दो वैन पुलिस घायलों को थाने से बोचहां अस्पताल तक लेकर आई। यहां एए...