नई दिल्ली, मई 6 -- तेज आंधी-बारिश के बीच सोमवार रात वज्रपात से बिहार में पांच की मौत हो गई। वहीं, नौ लोग झुलस गए। मृतक पटना के बख्तियारपुर व गोपालगंज के थे। बख्तियारपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, सात लोग झुलस गए। घटना रात करीब 11 बजे नया टोला राघोपुर, न्यू बाइपास की है। मृतकों में स्व. शिवजी राय के पुत्र रामानंद राय उर्फ टुका राय (70), पोता सुबोध प्रसाद (49) और परपोता रितेश कुमार (11) शामिल है। एक ही परिवार के 10 लोग ट्रैक्टर के नीचे छिपे थे। गोपालगंज के बैकुंठपुर के मठिया की 35 वर्षीया सीमा देवी व विश्वंभरपुर क्षेत्र के बलिवन सागर गांव का 16 वर्षीय शिवाशु कुशवाहा की मौत हो गई।ट्रैक्टर के नीचे छिप गए थे, फिर भी नहीं बची जान बख्तियारपुर हादसे के मृतक के परिजन नवलेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार की रात रामनगर सतभैया दियार...