आरा, नवम्बर 1 -- -हम बिहारी हईं, ये माटी के सोना कर दी... जैसे गीत सुनते ही दर्शक झूम उठे -पहले साइकिल चलाना भी मुश्किल और आज लग्जरी वाहन फर्राटा भर रहे शाहपुर (भोजपुर)। निज संवाददाता। भोजपुरी के पावर स्टार सह भाजपा नेता पवन सिंह ने भोजपुर के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के करनामेपुर हाई स्कूल मैदान में शनिवार को एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी राकेश रंजन ओझा के पक्ष में महती जनसभा को संबोधित किया। भाजपा नेता ने शाहपुर के लोगों से सवाल पूछा-लालू-राबडी के 15 साल के शासनकाल में बिहार की हालत क्या थी? आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बह रही है। पहले एक साइकिल चलाने में क्या हालत थी और आज सभी जगह लग्जरी वाहन आसानी से दौड़ रहे हैं। कहा-हम शाहाबाद के आन-बान-शान हईं। पूरे शहाबाद में एनडीए की...