पटना, मई 22 -- Bihar SDO Transfer List: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर आईएएस और बीएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2022 बैच के अधिकारी एवं सोनपुर के एसडीओ आशीष कुमार को पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त बना दिया गया है। वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 19 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 17 अनुमंडलों में नए एसडीओ (अनुमंडल पदाधिकारी) तैनात किए गए हैं। गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबध में अलग-अलग अधिसूचना जारी की। बिप्रसे (BAS) के पदाधिकारियों में मूल कोटि, उप सचिव, अपर समाहर्त्ता और संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं। इनमें सोमेश बहादुर माथुर को बेगूसराय का नगर आयुक्त बनाया गया है। वहीं, डॉ. प्रदीप कुमार को मोतिहारी का डीडीसी सह सीईओ, जिला परिषद के पद प...