हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 30 -- बिहार में फार्मर आईडी बनाने के लिए किसानों से अब कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अब उनका रजिस्ट्रेशन मुफ्त होगा। नीतीश सरकार ने फार्मर आईडी के लिए लगने वाले 15 रुपये सेवा शुल्क की राशि माफ कर दी है। साथ ही 2 से 6 फरवरी तक राज्य भर में मिशन मोड में फार्मर रजिस्ट्री के लिए अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इससे जोड़ा जा सके। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों का फार्मर आईडी से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में गुरुवार को एग्रीस्टैक परियोजना की प्रगति को लेकर हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री यानी किसान आईडी के लिए पूर्व में कॉमन सर्विस सेंटर, वसुधा केंद्रों पर लिए जा रहे 15...