प्रसून के मिश्रा, मार्च 3 -- बिहार के औरंगाबाद में फर्जी जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ), मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) और एक चालक समेत तीन फर्जी परिवहन विभाग के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी बारुन थाना क्षेत्र के बलॉक मोड़ के पास जीटी रोड पर ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए की गयी। रविवार की रात इन्हें पुलिस ने तब दबोच लिया जब ये गाड़ियों को घेरकर उगाही कर रहे थे। उनके पास से एक सायरन, हैंड स्पीकर, माइक, लाल और नीली बत्ती, 5300 रुपये नकद और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और पुलिस लिखी चोरी की एसयूवी भी बरामद की गई है। खुद को पुलिस और परिवहन अधिकारी बताकर बारुण इलाके में जीटी रोड पर कोयला, बालू और माल लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह की शिकायत पर पुलिस को पहले से मिल रही थी। बारुण एसएचओ राम एकबाल यादव के नेतृत्व में पुलिस ट...